Sponsor

एशिया कप के बाद मुख्य चयनकर्ता का ये बयान धोनी के लिए बन सकती है खतरे की घंटी

एशिया कप 2018 खत्म हो चुका है और इस एशिया कप का खिताब भारतीय टीम ने जीत लिया है। जिसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने धोनी पर दिया बड़ा बयान



प्रसाद ने एशिया में जीत पर भारतीय टीम की तारीफ करते हुए साफ कह दिया है कि बल्लेबाज के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। यानी प्रसाद का ये बयान इस बात की तरफ इशारा करता है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बल्लेबाजी नहीं सुधारी तो उनके लिए ये परेशानी का सबब बन सकती है।


आपको बता दें कि धोनी ने एशिया कप के दौरान कुछ खास बल्लेबाजी नहीं की साथ ही इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी स्लो बल्लेबाजी के लिए उनकी खूब आलोचना हुई थी। इसलिए धोनी को अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार की जरूरत है।


आगे एमएसके प्रसाद ने कहा कि भारतीय टीम ने दुबई में आयोजित एशिया कप में रोहित शर्मा की अगुआई में एशिया कप का सातवीं बार खिताब जीता। अगले वर्ष विश्व कप होना है और ऐसे में ये खिताब जीतना बहुत ज्यादा खास है। सबसे मुख्य बात यह है कि इस एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाजी की कई कमियां सामने आई हैं। जो विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।


आगे प्रसाद ने कहा कि हालांकि रिषभ पन्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन विकेट कीपिंग में महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर विकेट कीपर फिलहाल कोई नहीं है। धोनी का विकेट कीपिंग में कोई जवाब नहीं है, लेकिन धोनी को बल्ले से रन बनाने की जरूरत है।

क्या धोनी की जगह रिषभ पंत को 2019 के विश्व कप के लिए टीम में शामिल करना चाहिए या महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के लिए 2019 का विश्व कप खेलने के लिए उचित हैं। आप क्या सोचते हो इस बारे में, आप अपने विचार हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 comments:

Post a Comment